भदोही, दिसम्बर 17 -- भदोही, संवाददाता। जिला कारागार ज्ञानपुर में मंगलवार को उप महानिरीक्षक कारागार लखनऊ परिक्षेत्र धमके। इस दौरान बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं, चल रहे निर्माण कार्यों को परखा। निरीक्षण में कुछ भी जेल से आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला। उनके आगमन को लेकर संबंधित में अफरा-तफरी का आलम रहा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान समस्त बैरकों की तलाशी कराई। उस दौरान बंदियों के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। बंदियों के परेड का निरीक्षण किया। उसे संवाद करके भोजन, उपचार, मुलाकात, पीसीओ पर घर वालों से वार्ता, न्यायालय में पेशी, वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पेशी, नि:शुल्क सरकारी अधिवक्ता आदि के बारे में जानकारी ली। सभी गोदामों, रसोईयां को भी चेक किया। जेल में चल रहे निर्माण कार्यों को मानक के अनुसार कराने का निर्देश दिया। कहा कि बंदियों को सभी सुविधाए...