मुजफ्फर नगर, जून 16 -- बुढ़ाना में उपमंडी निर्माण के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति शाहपुर के सचिव द्वारा उपनिदेशक निर्माण राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद सहारनपुर को पत्र लिखकर तीन स्थानों में से एक स्थान चयनित करने के लिए कहा है। कस्बा निवासी एहतशाम सिद्दीकी एडवोकेट द्वारा बुढ़ाना के लिए उप मंडी निर्माण के लिए एक जनहित याचिका वर्ष 1977 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपमंडी निर्माण के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद भी उपमंडी का निर्माण ना होने के आधार पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित की थी। जिस के आधार बुढ़ाना में उपमंडी निर्माण के लिए कार्रवाई चल रही है। उपमंडी निर्माण के लिए जिन तीन स्थानों को चयनित करके उपनिदेशक निर्माण को प्रेषित किया गया है। उसमें गढ़ी सखावतपुर मेरठ करनाल हाईवे मार्ग, भैंसाना शुगर मिल के पास खतौली रोड व चंधेरी रोड है। ए...