कोडरमा, अप्रैल 19 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। थाना जयनगर निवासी महादेव साव (पिता स्व. अनूप साव ने जयनगर थाना कांड संख्या 67/25 में प्राथमिकी अभियुक्त उप प्रमुख राजनरायण सिंह, महेंद्र सिंह, अनिल सिंह(तीनों के पिता स्व. रामकृष्ण सिंह ग्राम पहरीडीह, थाना जयनगर) को गिरफ्तार करने की मांग की है। आवेदन में कहा है कि उपरोक्त लोगों के द्वारा धोखाधड़ी कर मेरे दादा शोभा साव के नाम से खाता नं 13, प्लॉट नं 270, रकवा 7 डीसमील जमीन उप प्रमुख राजनरायन सिंह अपने नाम से केवाला करा लिया है, जबकि वह जमीन राजनरायन सिंह के दादा अकलू सिंह, दरबारी सिंह व लोचन सिंह ने वर्ष 1957 में मेरे दादा शोभा साव(पिता ठकुरी साव) के पास बेच दिया है, जिसका जमाबंदी अंचल कार्यालय के पंजी टू में दर्ज है। और उक्त खाता, प्लॉट का मालगुजारी रसीद 2014,2015 तक निर्गत है। राजनरायन सिंह ने आव...