चतरा, अगस्त 19 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड के उप प्रमुख महमूद खान के ऊपर एक प्रेम-प्रसंग के मामले में एक लाख इक्कीस हजार रुपये की अवैध वसूली का मामला थाना में दर्ज कराया गया है। इस संबंध में हेडुम पंचायत के कोची गांव के एक दलित परिवार ने आवेदन देकर कहा कि विगत 12 अगस्त की शाम जबड़ा गांव निवासी प्रमोद साव का पुत्र रवि कुमार मेरे घर आया था। वह मेरी नाबालिक पुत्री के साथ घर में बात कर रहा था। इसी दौरान गांव वाले दरवाजा बंद कर दिए। सुबह जब दोनों से पूछताछ हो रही थी। इसी बीच उप प्रमुख महमूद खान आक्रोशित होकर कहने लगा कि बैठो पहले फैसला होगा। इसके बाद महमूद खान ने रवि के पिता को फोन करके बोला की एक लाख इक्कीस हजार रुपये लेकर आओ नहीं तो बहुत बुरा होगा। खबर सुनते ही प्रमोद साहू पैसों की व्यवस्था करके आया। इसके बाद उससे पैसे लेकर उप प्रमुख महमूद...