गिरडीह, अगस्त 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी की उप प्रमुख वीणा कुमारी व पंस सदस्य रुपेश कुमार यादव ने बुधवार को खटोरी पंचायत अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारी में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया। वितरण कार्यक्रम के बाद उप प्रमुख वीणा कुमारी ने बताया कि साईकिल मिलने के बाद स्कूली बच्चों को पठन कार्य में सहयोग मिल सकेगा। साइकिल वितरण के उपरांत उप प्रमुख ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुठिया व प्राथमिक विद्यालय लहेरिया का निरीक्षण किया। जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुठिया में छात्र-छात्राओं के पोशाक वितरण में असंतोष जताया। प्राथमिक विद्यालय लहेरिया में संतोषजनक स्थिति पायी गई। मौके पर संबंधित विद्यालयों के शिक्षक सहित समाजसेवी आशीष शर्मा, रुपेश पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...