लातेहार, अप्रैल 30 -- चंदवा प्रतिनिधि। उप प्रमुख अश्वनी मिश्रा ने विधायक प्रकाश राम को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए जनहित में इसे करवाने की मांग की है। विधायक प्रकाश राम ने मांग पत्रों को देखने के बाद उप-प्रमुख को आश्वस्त कराते हुए कहा कि जल्द ही सारी समस्याओं का निदान किया जाएगा। मेरा प्रयास होगा कि एक वर्ष के अंदर उपरोक्त मांगों का कार्य धरातल पर दिखाना शुरू हो जाए। मैं सभी कार्यों के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार करूंगा और अपने स्तर से भी होने वाले कार्यों को करूंगा। उप प्रमुख ने चंदवा शहरी क्षेत्रों में सड़क किनारे लार्इट, देवनद नदी में चेकडैम, नगर मंदिर में नगर मोड़ तक स्ट्रीट लाइट, टाउन हॉल, स्टेडियम को विकसित करना, एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय में छात्रावास,भवन निर्माण, चंदवा में डिग्री कॉलेज खोलने और जय हिंद पुस्तकालय को फिर से किस...