गिरडीह, सितम्बर 14 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह की पहल पर नेशनल हाईवे के किनारे क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़ी नाली की मरम्मत शनिवार को की गई है। एनएचएआई के द्वारा मरम्मत कार्य कराया गया है। क्षतिग्रस्त नाली दुर्घटना का सबब बना हुआ था। मरम्मत के बाद अब दुर्घटना पर विराम लगने की संभावना है। इस संबंध में उप प्रमुख ने बताया कि जीटी रोड झरी पुल के पास सर्विस रोड के निकट नाली क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इसके कारण यहां छोटी-छोटी सड़क दुर्घटनाएं होती रहती थी। इसे देखते हुए एनएचएआई के अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत किए जाने की मांग की थी। इसके बाद विभाग ने गंभीरता दिखाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...