सिद्धार्थ, मई 12 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में उप प्रधानाचार्य की नियुक्ति में खेल हो गया है। शासन की ओर से मांगे गए तीन शिक्षकों का नाम भेजने के बाद प्रधानाचार्य की ओर से दो शिक्षकों को इंटरव्यू तिथि की सूचना ही नहीं दी गई। कॉलेज प्रबंधन का यह खेल शासन की ओर से 26 मेडिकल कॉलेजों में नियुक्त किए गए उप प्रधानाचार्यों की जारी सूची के बाद हुआ है। इसमें जनपद के मेडिकल कॉलेज का नाम ही नहीं है। कॉलेज ने दो शिक्षकों को इंटरव्यू तिथि की सूचना क्यों नहीं दी यह बड़ा सवाल बन गया है। दरअसल, जनपद समेत प्रदेश के कई कॉलेजों में उप प्रधानाचार्य का पद रिक्त पड़ा था। प्रधानाचार्य की अनुपस्थिति में संकाय सदस्यों को प्रभार देकर कार्य लिया जाता था। इससे कई दिक्कतें खड़ी हो रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए शासन ने रिक्त उप ...