आगरा, जून 13 -- उप परिवहन आयुक्त विदिशा सिंह ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने संभागीय परिवहन कार्यालय में आकर आरटीओ और एआरटीओ से कार्यों की जानकारी ली। एआरटीओ नानक चंद शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इससे पूर्व विदिश सिंह कानपुर में आरटीओ के पद पर तैनात रही हैं। इससे पूर्व मयंक ज्योति उप परिवहन आयुक्त पद पर तैनात थे। इसके साथ ही आरटीओ प्रवर्तन अखिलेश द्विवेदी ने भी कार्यभार ग्रहण किया। द्विवेदी लखीमपुर खीरी में एआरटीओ प्रशासन रहे हैं। वहीं आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार सिंह को अब मुख्यालय में उप परिवहन आयुक्त (नगर परिवहन) बनाया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...