मुरादाबाद, जनवरी 9 -- परिवहन विभाग की ओर से जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को जिले में बरेली से उप परिवहन आयुक्त कमल गुप्ता का आगमन हुआ। उप परिवहन आयुक्त ने दिल्ली रोड स्थित थाना मझोला के पास पहुंच कर सघन चेकिंग अभियान चलाया और विभाग के अधिकारियो को कड़ाई से नियमों को पालन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज व यात्री कर अधिकारी मुरादाबाद नरेंद्र छाबड़ा व अन्य स्थानीय पुलिस बल भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...