रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- खटीमा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक भुवन कापड़ी का मंगलवार को जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय में विधायक कापड़ी के जन्मदिन पर केक काटा और उन्हें केक खिलाकर दीर्घायु की कामना की। साथ ही आपस में केक वितरण किया। इधर, विधायक भुवन चन्द्र कापड़ी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर परिवार सहित भारामल मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। यहां उन्होंने विशाल भंडारे का भी आयोजन किया।इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की खुशहाली, जन-जन के कल्याण तथा प्रदेश की उन्नति के लिए भगवान से प्रार्थना की। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का प्रसाद कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। इस दौरान बॉबी राठौर,विनोद चंद,नरेंद्र आर्य,भरत पांडेय,नासिर खान सहित सैकडो लोग मौजूद र...