दुमका, अक्टूबर 10 -- रानेश्वर। रानेश्वर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार शुक्रवार को रानेश्वर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिन्हा के साथ इलाके में संचालित कई जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया। रघुनाथपुर मोड़ में स्थित दामोदर दत्त की राशन दुकान,रानेश्वर बाजार स्थित नन्दलाल घोष का राशन दुकान एवं सुखजोड़ा गांव स्थित इकबाल हुसैन की राशन दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दे दौरान दुकानदार को अक्तूबर महीना का राशन वितरण करते पाया गया। स्टॉक रजिस्टर,एवं वितरण पंजी की अवलोकन किया गया। डीलर से शिकायत पंजी की मांग किए जाने पर डीलर पंजी नहीं होने की बात कही। इस पर वरीय पदाधिकारी ने सभी डीलर के दुकान में शिकायत पंजी संधारण करने के8 निर्देश दिया। वितरण पंजी के साथ भंडारण पंजी का मिलान क...