सहरसा, जुलाई 8 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में सहरसा एवं मधेपुरा में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु सूचना विज्ञान केंद्र सहरसा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दीपेश कुमार, जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक हिमांशु एवं जिलांतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल थे। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मधेपुरा एवं संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए। समीक्षा क्रम में उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा बैठक में सभी ईआरओ से विधानसभावार कार्य योजना तथा अद्यतन प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक के दौरान सभी संबंधित निर्वा...