मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- डीएम उमेश मिश्रा एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन व एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे, एआरटीओ प्रशासन अजय कुमार मिश्रा व एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में डीएस पब्लिक स्कूल में यातायात माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात रविंद्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं तथा उससे बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियां के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों द्वारा की गई प्रतिभागिता के आधार पर अतिथियों ने अंश पाराशर, वंशपाल लतानिया, आयुष, देव ...