सुल्तानपुर, जून 19 -- लंभुआ, संवाददाता कोतवाली परिसर में उप निरीक्षक द्वारा किसान पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर किसानों में उबाल आ गया। काफी संख्या में किसान सीओ कार्यालय पर इकट्ठा हुए और उनसे मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा तत्काल जांच कराकर उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीओ ने किसानों को जांच का आश्वासन दिया। भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को काफी संख्या में किसान सीओ लंभुआ कार्यालय के सामने इकट्ठा हुए और सीओ अब्दुलसलाम को ज्ञापन देकर उन्हें अवगत करवाया कि कोतवाली लम्भुआ में कार्यकर्ता दुखी यादव तथा अरविंद कुमार के साथ उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ला द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। जो बिल्कुल अनुचित है। प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश पांडे तथा प्रदेश महासचिव आनंद प्रताप स...