कौशाम्बी, फरवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता हृदयगति रुकने से मौत का शिकार हुए उप निरीक्षक के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह पुलिस लाइन में सलामी दी गई। अधिकारियों-कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान परिवार के लोग फूट-फूटकर रोते रहे। मिर्जापुर जनपद के थाना देहात के नौहा गांव निवासी अखंडानंद दुबे मंझनपुर कोतवाली में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। वह यहीं कस्बे में ही किराए का कमरा लेकर रहते थे। शुक्रवार को उनकी ड्यूटी ओसा चौराहा ​स्थित बैरिकेडिंग पर लगी थी। शाम को ड्यूटी से कमरे में आने के बाद उन्हें अचानक उलझन के साथ सीने में दर्द की ​शिकायत हुई थी। मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की सुबह दिवंगत दरोगा का पार्थिव शरीर ओसा स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया। यहां शोक सलामी और पुष्प अर्पित कर भावभीनी ...