गंगापार, नवम्बर 10 -- प्रदेश के महोबा थाने में तैनात रहे पुलिस उप निरीक्षक 54 वर्षीय चिंतामणि यादव का शव जैसे ही महोबा से उनके पैतृक गांव कठौली पहुंचा परिजन व रिश्तेदार रोने बिलखने लगे। चीख पुकार सुन पास पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ जुट गई, कुछ देर तक शव घर रखने के बाद उपनिरीक्षक के परिजन शव गंगाघाट छतवा ले गए, जहां पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ साथी को अन्तिम विदाई दी। इसके बाद गंगाघाट पर मौजूद परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद रहे पंकज यादव, सामाजिक कार्यकर्ता योगेश कुमार, महेन्द्र प्रसाद यादव, अनिल कुमार यादव ने बताया कि चिंतामणि यादव काफी मिलनसार थे, वह जब भी गांव आते थे, सभी ईष्ट मित्रों से मिलकर ड्यूटी पर जाते थे। उनकी मौत से यादव बस्ती सहित गांव में गम का माहौल है। बता दें कठौली गांव निवासी बाबू लाल यादव के च...