शामली, नवम्बर 12 -- बुधवार को शहर के गोहरनी रोड पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन एवं उप निबंधन भवनकर सदर शामली कार्यालय के निर्माण का शिलान्यास किया गया। राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने वर्चुअल शिनान्यास करते हुए भूमि भूजन कराया। उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्था गुणवत्ता पूर्वक समय अवधि के बीच ही कार्य पूर्ण करे। बुधवार को शहर के गोहरनी रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास सहायक महानिरीक्षक निबंधन एवं उप निबंधन भवनकर सदर शामली कार्यालय के निर्माण का शिलान्यास किया गया। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने लखनऊ से वर्चुअल शिनान्यास किया। सहायक महानिरीक्षक निबंधन रविन्द्र मेहता ने बताया कि कार्यदायी संस्था यूपी सिडगो द्वारा कार्यालय का निर्माण कराया जायेगा। यहां रजिस्ट्रार से संबंधित कार्य होंगे। फरयादियों की वाद की सुनवाई भी यही होगी। उन्...