सोनभद्र, जून 4 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। उप निबंधन कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगा गुरुवार को अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। अधिवक्ता संघ और रजिस्ट्रार आमने -सामने आ गए और कार्यालय में जमकर नोकझोंक हुआ। रजिस्ट्री कार्यालय में भ्रष्टाचार की मिल रही शिकायतों को लेकर दुद्धी बार संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर प्राइवेट कर्मचारियों पर मनमानी एवं भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। बंधक भूमि का भी रुपये लेकर रजिस्ट्री करने का मामला उठाया। कहा कि मनमानी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान रजिस्ट्रार और अधिवक्ता संघ आमने -सामने आ गए और जमकर नोकझोंक हुई। दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव ने बताया कि रजिस्ट्री ऑफिस में मनमाने तरीके से काम चल...