देवरिया, जून 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा आनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली-2024 के संबंध में अधिसूचना के विरोध में तहसील के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को दूसरे दिन उग्र आंदोलन किया। देवरिया उप निबंधन कार्यालय के साथ ही अन्य उप निबंधन कार्यालय पर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और अध्यादेश को तत्काल वापस करने की मांग की। तहसील बार एसोसिएशन के देवरिया के अध्यक्ष सामंत कुमार मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए उप निबंधन कार्यालय पहुंचे और धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता दस्तावेज लेखन का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण का भरण पोषण करते हैं, लेकिन नए आदेश से उनके सामने बेरोजगारी की समस्ज्ञया खड़ी हो जाएगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ अधिवक्ताओं को नहीं मिलता है। इस व्यवस्था से और परेशानी बढ़ेगी...