महाराजगंज, मई 30 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा तहसील के उपनिबंधक पर कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पिछले 16 दिनों से अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ल का आंदोलन तहसील परिसर में जारी है। मामले का संज्ञान लेते हुए महराजगंज के सहायक महानिरीक्षक निबंधन आलोक शुक्ला ने चार दिन पूर्व ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित किया है। गठित समिति को एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच आख्या रिपोर्ट तलब किया गया है। तहसील के उपनिबंधक पर अनियमितता, भेंट एवं उनके कार्यकाल के दौरान पंजीकृत हिब्बानामा/बैनामा के शिकायतों के मद्देनजर बीते 3 महीनो में पंजीकृत हुए हिब्बानामा एव विक्रय विलेख पत्रों की जांच गठित जांच समिति द्वारा की जाएगी। सहायक महानिरीक्षक निबंधन आलोक शुक्ला ने चार दिन पूर्व ही गठित की गई जांच टीम में सुशील कुमार उपनिबंधक...