मिर्जापुर, अप्रैल 28 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्य अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष बृजभूषण पांडेय की अध्यक्षता में अधिवक्ता सभागार में हुई बैठक में अधिवक्ताओं ने उप निबंधक कार्यालय तहसील से स्थानांतरित किए जाने पर विरोध जताया। इसके विरोध में अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय में उप निबंधक कार्यालय संचालित किए जाने की मांग की। बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील परिसर के एक कमरे में उप निबंधक कार्यालय का कार्य संचालित किया जाता हैं। किंतु अचानक तहसील परिसर से इसे स्थानांतरित कर दिए जाने से अधिवक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों को भी परेशानी हो रही है। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील परिसर में ही भूमि उपलब्ध है। तहसील परिसर में ही उपनिबंधक कार्यालय बनाया जाए। इसस...