बहराइच, जुलाई 17 -- बहराइच, संवाददाता। मिहींपुरवा तहसील में उपनिबंधक कार्यालय को नवीन तहसील परिसर में स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर आदर्श बार एसोसिएशन ने आंदोलन तेज़ कर दिया है। गुरुवार को इस मांग के समर्थन में अधिवक्ताओं ने आदर्श बार एसोसिएशन के तत्वाधान में बैठक कर 21 जुलाई 2025 तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार एवं कलमबंद हड़ताल का ऐलान किया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि तहसील का पूरा प्रशासनिक तंत्र एवं न्यायालय नई बिल्डिंग में स्थानांतरित हो चुका है, लेकिन उपनिबंधक कार्यालय अब भी पुराने तहसील परिसर में संचालित हो रहा है। इससे अधिवक्ताओं और आम नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है। तहसील मिहींपुरवा में आदर्श बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एडवोकेट की और से आयुक्त बहराइच को सौंपे गए ज्ञापन में यह मांग की गई है कि उ...