जौनपुर, जुलाई 23 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। उपनिबंधक कार्यालय तहसील परिसर से दो किलोमीटर दूरी पर खोलने की जानकारी होने से नाराज अधिवक्ताओं ने तहसीलदार आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौपा। बुधवार को अधिवक्ता संघ को संघ के अध्यक्ष भोलेंद्र कुमार व महामंत्री दुर्गा प्रसाद और पूर्व अध्यक्ष राजदेव यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। उपनिबंधक कार्यालय को तहसील परिसर से दूर बाहर स्थापित करने का विरोध दर्ज कराया गया। कहा कि तहसील परिसर में पर्याप्त जगह होने के बावजूद बाहर स्थापित किया जाना विधि संगत नहीं है। निबंधन कार्यालय तहसील परिसर से बाहर स्थापित किए जाने पर कई समस्याएं उत्पन्न होंगी। बैनामा, दानपात्र और वसीयतनामा का पंजीकरण और इन दस्तावेज के आधार पर की जाने वाली नामान्तरण प्रतिक्रिया एक दूसरे से जुड़ी हुई है। इसलिए निबंधन का...