मथुरा, नवम्बर 15 -- उप निबंधक कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था में जल्द ही पूर्व सैनिक और होमगार्ड तैनात दिखाई देंगे। जनपद के सभी उप निबंधक कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिले के उप निबंधक कार्यालयों में पूर्व सैनिकों और होमगार्ड को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। जिले में कुल चार उप निबंधक कार्यालय हैं, जिनमें सदर तहसील के दो प्रथम उप निबंधन कार्यालय और द्वितीय उप निबंधन कार्यालय, मांट, छाता और महावन शामिल हैं। शासन के निर्देशानुसार शासन ने पूर्व सैनिकों को सुरक्षा में तैनात करने का निर्णय लिया है। मथुरा के सदर स्थित उप निबंधक कार्यालय में चोरी की वारदात हो चुकी हैं, वहीं आए दिन भीड़ बढ़ने से व्यवस्थाएं भी लड़खड़ा जाती हैं। इसे देखते हुए मथुरा में उप निबंधन प्रथम तथा द्वितीय दोनों कार्...