कुशीनगर, अक्टूबर 28 -- कुशीनगर। पहली बार उप निबंधक कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए भूतपूर्व सैनिकों और होमगार्डों की नियुक्ति होने जा रही है। ये ऐसे दफ्तर हैं, जहां करोड़ों की लेन-देन हर दिन होती है, लेकिन सुरक्षा के मामले में किसी प्रकार का इंतजाम नहीं था। इसे ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति होने जा रही है। इसके लिए शासनादेश जारी हो गया है। जनपद की सभी छह तहसील क्षेत्रों में उप निबंधक कार्यालय संचालित होते हैं, जहां हर दिन सैकड़ों लोग जमीन की जमीन की रजिस्ट्री, वरासत, शादी के पंजीकरण सहित विभाग से जुड़ी विभिन्न जरुरतों से आते हैं। सबसे अधिक जमीन की रजिस्ट्री के मामले आते हैं। विभागीय अभिलेख, संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज एवं कार्यालय परिसर में क्रेता-विक्रेता की सुरक्षा के लिए पहले कोई इंतजाम नहीं था। जमीन खरीद-फरोख्त के लिए बहुत...