बिजनौर, दिसम्बर 13 -- जनपद के सभी पांच उप निबंधक कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अब इन कार्यालयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूर्व सैनिक और होमगार्ड जवानों को जिम्मे रहेगी। इस नई व्यवस्था से कार्यालयों में रखे नकदी (कैश) की सुरक्षा को लेकर लंबे समय से बनी चिंता काफी हद तक दूर हो जाएगी। महानिरीक्षक (निबंधन) उप्र ने इस संबंध में प्रबंध निदेशक (पूर्व सैनिक कल्याण निगम) और महानिदेशक (होमगार्ड) को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र जारी किए हैं। इससे पहले इन कार्यालयों में इस प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। एआईजी स्टैंप आशुतोष जोशी के अनुसार, इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में 315 भूतपूर्व सैनिक, 12 सुपरवाइजर और 777 होमगार्ड जवानों को इन ड्यूटियों के लिए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। ड्यूटी पर तैनात होने प...