पीलीभीत, जुलाई 20 -- बिलसंडा, संवाददाता। उप निदेशक पंचायत महेंद्र सिंह ने शनिवार को बिलसंडा विकास खंड में सचिवों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उप निदेशक ने कहा, बरसात के मौसम में गांवों में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिये साफसफाई के व्यापक बंदोबस्त किए जाए। सफाईकर्मियों की जिम्मेदारी है कि गांवों में कहीं गंदगी न पसरे। पिछले कुछ वर्षों में संक्रामक बीमारियों वाले हाई रिस्क गांव में शामिल मुड़िया बिलहरा, मरेना, रामपुर बसन्त, बिलासपुर, मीरपुर हीरपुर, रांठ, भूड़ा, सिम्बूआपुर समेत दो दर्जन गांवों की विशेष समीक्षा की। उप निदेशक ने स्पष्ट कहा, इन गांवों में ऐसी स्थितियां अब दोबारा न हों इसके पूरे प्रबंध करें। एसएलडब्ल्यूएम के अंतर्गत आरआरसी संचालन की जानकारी लेते हुये पंचायतो में ज्यादा से ज्यादा ओएसआर जमा...