महाराजगंज, जून 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर ब्लॉक के ग्राम करमहा में उपनिदेशक पंचायतीराज लखनऊ योगेंद्र कटियार ने निरीक्षण किया। साथ ही अन्नपूर्णा भवन परिसर में पौध रोपण भी किया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा व ग्राम प्रधान अमरजीत साहनी भी रहे। उन्होंने विकास कार्यों पर संतोष जताया। निरीक्षण में उप निदेशक ने पंचायत सचिवालय, अन्नपूर्णा भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, अमृत सरोवर सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई, रख-रखाव और संचालन व्यवस्था की गहन समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पटेल, एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी रामपाल यादव, दीनानाथ खरवार, प्रमोद, रतन गुप्ता, रामशरण, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...