बागपत, जून 6 -- नगर विकास विभाग उप निदेशक अजय कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को नगर पालिका बागपत का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में यमुना घाट पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। निरीक्षण के दौरान ईदगाह व नालों की सफाई की समीक्षा की गई। नगरपालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति जानने के लिए पालिका कार्यालय में बैठक भी हुई। नगर पालिका अध्यक्ष राजुद्दीन एडवोकेट, अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना, एसडीएम अमरचंद वर्मा, एसडीएम भावना सिंह, ईओ हरिलाल पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...