बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती। उप निदेशक कृषि कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक शचि वर्मा को 26 वर्ष के सेवाकाल बाद बर्खास्त कर दिया गया। उन पर तथ्यों को छिपाकर मृतक आश्रित की नौकरी हासिल करने का आरोप है। यह कार्रवाई नियुक्ति प्राधिकारी उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम ने की। इसकी शिकायत होने पर 2022 से मामले की जांच हुई। दोषी पाए जाने की रिपोर्ट पर कृषि निदेशालय ने दूसरी बार संयुक्त टीम ने जांच कराया था। दोनों जाचों में आरोपों को सत्य पाया गया। कृषि विभाग में कार्यरत सुरेन्द्र नाथ वर्मा के निधन पर बाद उनके स्थान पर बेटी शचि वर्मा को मृतक आश्रित के पद पर 25 नवंबर 1999 को नौकरी मिल गई। 2022 में राजकुमार उर्फ पंडित पुत्र स्व. सतेन्द्र वर्मा निवासी गदहाखोर ने शिकायत किया वरिष्ठ सहायक शचि वर्मा ने मृतक आश्रित नियमावली का उल्लंघन करते हुए गलत तरीके से ...