प्रयागराज, नवम्बर 21 -- फतेहपुर के सूचना उप निदेशक सुधीर कुमार की मौत के मामले में उनकी पत्नी अंबालिका ने मुकदमा दर्ज करने के लिए जार्जटाउन थाने में तहरीर दी है। उन्होंने पति की मौत पर संदेह जताते हुए मामले की बारीकी से जांच किए जाने की मांग की है। तहरीर में उन्होंने उल्लेख किया है कि जिन परिस्थितियों में शव मिला, वह संदेह पैदा करने वाला है। छोटी नाली में डूब कर किसी व्यक्ति की मौत हो जाए, यह भी सामान्य नहीं लगता। नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी की दुर्गा नगर कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय सुधीर कुमार 18 अक्तूबर को दोपहर डेढ़ बजे घर से निकले थे। 19 नवंबर की भोर में चार बजे पत्नी को जार्जटाउन पुलिस से लिडिल रोड स्थित नाले में उनका शव पाए जाने की जानकारी मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उप निदेशक की मौत पानी में डूबने से होने की पुष्टि हुई। उनके हार्ट में...