जौनपुर, अगस्त 8 -- जौनपुर, संवाददाता। पर ब्लाक वन क्राप अभियान के तहत चिन्हित फसलों के क्षेत्रफल विस्तार को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को रामपुर ब्लाक के भरसथ गांव में गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें उप निदेशक उद्यान वाराणसी मंडल वाराणसी दिग्विजय भागर्व ने केले की खेती को विस्तारित करने के लिए कृषकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने ब्लाक में केले की खेती का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उप निदेशक उद्यान ने कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा में उद्यान विभाग की हाईटेक नर्सरी का भी निरीक्षण किया। इसी क्रम में बक्शा, सुजानगंज, बदलापुर, मुफ्तीगंज, जलालपुर, सिकरारा आदि विकासखंडों में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ.सीमा सिह राणा ने सिरकोनी के कुद्दूपुर गांव में चयनित फत्तल फूलगोभी की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषकों का आह्वान किया। उन्होंने किसान...