मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय को शनिवार को विदाई दी गई। पिछले माह तबादले के बाद अब वे महुआ नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। अपने कार्यालय कक्ष में मेयर निर्मला साहू ने उप नगर आयुक्त को अंगवस्त्र व गमला भेंट करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। मौके पर पार्षद राजीव पंकू, केपी पप्पू, अमित रंजन, अभिमन्यु चौहान व उमाशंकर पासवान व अन्य थे। शाम पांच बजे नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में निगमकर्मियों ने विदाई दी। मौके पर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने उनके कार्यों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...