भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रभारियों के साथ नगर निगम में की गई फेरबदल में दोनों उप नगर आयुक्तों को कई शाखाओं का वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। उप नगर आयुक्त राजेश कुमार पासवान को योजना शाखा 1, स्वास्थ्य शाखा, स्वच्छ सर्वेक्षण, शिक्षा शाखा, डे एनयूएलएम संबंधी कार्य, अतिक्रमण शाखा, प्लास्टिक बैन, जन्म मृत्यु का औचक निरीक्षण, ट्रेड लाइसें, रोशनी शाखा, जलकल शाखा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नमामि गंगे संबंधी कार्य, बुडको संबंधी कार्य का पर्यवेक्षण (मुख्यमंत्री समग्र योजना सहित), निर्वाचन संबंधी कार्य, मोबाइल टॉवर संबंधी कार्य और होर्डिंग/बैनर संबंधी कार्य का वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। उप नगर आयुक्त आमीर सुहेल को योजना शाखा 2, नामांतरण शाखा (न्यायालय संबंधी मामले को छोड़कर), नक्शा शाखा (व्यवसायिक, आयोजना और न्या...