फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- शिकोहाबाद के उप डाकघर विगत कई माह से बिना बिजली के ही संचालित किया जा रहा है। बिजली कटने के बाद से यहां बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा गया। कुछ वर्ष पूर्व ही नगर के मिश्राना में उप डाकघर संचालित हो रहा था। लेकिन इमारत जर्जर होने के कारण के कारण डाकघर के विभागीय अधिकारियों ने मोहल्ला मीर खलील में स्थित सतीश चन्द्र गुप्ता के आवास को किराए पर लेकर संचालित किया जा रहा है। लेकिन मकान मालिक पर बिजली बिल का बकाया होने के कारण उप डाकघर के अधिकारियों को नया कनेक्शन नहीं मिला है। ऐसे में विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिना बिजली के कम्यूटर संचालित नहीं हो पा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...