मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुरौल, एक संवाददाता। तिरहुत कृषि कॉलेज ढोली में क्रियान्वित डाकघर टीसीए ढोली को हटाकर सकरा प्रखंड के सकरा बाजार में क्रियान्वित करने से खाताधारियों और ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल पटना को रजिस्ट्री व मेल से आवेदन भेजकर डाकघर टीसीए ढोली को मुरौल प्रखंड क्षेत्र में क्रियान्वित कराने की मांग की है। संजय कुमार सिंह, अभय झा, मोहन पोद्दार, शशिभूषण ठाकुर, प्रमोद राम, उदय कुमार आदि ने बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के कुलपति के निर्देश पर तिरहुत कृषि कॉलेज के खाली पड़े भवन में क्रियान्वित डाकघर टीसीए ढोली को खाली करा दिया गया है, जिसके बाद उक्त उप डाकघर को सकरा प्रखंड के सकरा बाजार स्थित डाकघर ढोली में चलाया जा रहा है, जबकि टीसीए ढोली उप डाकघर के अंतर...