पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- बीसलपुर। सपा की राष्ट्रीय सचिव महिला सभा दिव्या पी गंगवार ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की। ज्ञापन सौंप कर एसआईआर के अंतर्गत जीवित मतदाताओं को मतदाता सूची में डिलीट दिखा कर प्रक्रिया से बाहर करने का आरोप लगाया। ज्ञापन में कहा गया कि बीसलपुर विस के अंतर्गत कई बूथों पर जीवित मतदाताओं को एसआईआर मतदाता सूची प्रकाशन तिथि सात जनवरी 2025 मे डिलीट दिखाया गया है। जबकि जीवित होने के साथ ही सामान्य लोस चुनाव में 19 अप्रैल 2024 को मतदान भी किया था। ऐसे मतदाताओं को एसआईआर में गणना प्रपत्र न मिलना उनके अधिकारों का हनन है और सवाल खड़े करता है। एक ही संप्रदाय के मतदाताओं के इस मामले में संज्ञान लेकर मताधिकार सुरक्षित करने का आग्रह किया गया है। सपा नेत्री ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ...