काशीपुर, मई 9 -- सितारगंज। उप जिला चिकित्सालय सितारगंज में शुक्रवार को सर्जन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रयासों से सितारगंज में पहली बार सर्जन की तैनाती हुई है। सर्जन डॉ. अभिनव तरुण शर्मा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा सिद्दीकी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अब जिला चिकित्सालय में जनरल सर्जरी हो सकेगी। इसके अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती से जच्चा बच्चा को सामान्य प्रसव के साथ-साथ सिजेरियन प्रसव की सुविधा भी मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...