देहरादून, नवम्बर 8 -- उप जिला चिकित्सालय में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, रिक्त पदों पर नियुक्ति किए जाने व लंबे समय से बंद पड़े कुलड़ी स्थित राजकीय सेंटमेरी को खोलने की मांग को लेकर मंत्री व विधायक गणेश जोशी के स्वास्थ्य प्रतिनिधि रमेश खंडूरी ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को पत्र प्रेषित किया। पत्र में विधायक स्वास्थ्य प्रतिनिधि रमेश खंडूरी ने कहा कि उप जिला चिकित्सालय में मसूरी सहित आस पास के क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में रोगी उपचार करने आते हैं लेकिन चिकित्सकों की कमी के कारण उन्हें उपचार नहीं मिल पाता है। मरीजों को देहरादून जाने को बाध्य होना पड़ता है, वहीं अस्पताल में आईसीयू स्टाफ की कमी के कारण बंद पड़ा है। उन्होंने मांग की कि अस्पताल में चिकित्सकों व जरूरी स्टाफ की नियुक्ति की जाए। अस्पताल को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाए। ताकि ...