विकासनगर, मई 4 -- उप जिला चिकित्सालय (एसडीएच) में अलग-अलग विभागों के पांच सर्जन की तैनाती है, लेकिन एनेस्थीसिया एक ही होने के कारण कई बार मरीजों को ऑप्रेशन के लिए इंतजार करना पड़ता है। जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में जनरल सर्जन समेत गायनोकॉलोजिस्ट, दो आर्थोपेडिक सर्जन, नेत्र सर्जन और ईएनटी सर्जन तैनात हैं। प्रत्येक विभाग की अपनी अलग ओटी है, लेकिन एनेस्थेटिक एक ही होने से सभी विभागों में एक साथ सर्जरी करना संभव नहीं होता है। खासकर अगर गायनी विभाग में सीजेरियन डिलीवरी करनी पड़े तो गर्भवती महिला को दूसरे अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है, जिससे कई बार जच्चा-बच्चा के जीवन पर संकट मंडराने लगता है। अस्पताल में हर दिन औसतन पांच सामान्य आप्रेशन होते हैं। ऐसे में हड्डी और अन्य विभागों से ...