रुडकी, मार्च 3 -- भगवानपुर के हसनपुर मदनपुर मार्ग पर जल्द ही उप जिला चिकित्सालय बनेगा। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार आरके सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने भूमि का निरीक्षण किया। सौ बेड का उप जिला चिकित्सालय बनने से अब क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। विधानसभा सत्र के दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश के सौ बेड के उप जिला चिकित्सालय के प्रस्ताव को पास किया गया था। जिसमें सोमवार को प्रस्ताव के आधार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार आरके सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 138 बीघा जमीन का उप जिला चिकित्सालय बनाने के लिए निरीक्षण किया गया। जिसकी डीपीआर को सोमवार को शासन को भेज दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...