चम्पावत, सितम्बर 21 -- टनकपुर। उपजिला अस्पताल में विश्व रोगी सुरक्षा और विश्व अलजाइमर दिवस मनाया गया। विधिक जागरूकता के तहत उप जिला अस्पताल में विश्व रोगी सुरक्षा और विश्व अलजाइमर दिवस मनाया गया। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि अलजाइमर रोग अब युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है, पहले यह वरिष्ठ लोगों तक ही सीमित था। पीएलवी अर्जुन सिंह बताया कि बढ़ता तनाव धूम्रपान और शराब का सेवन भी लोगों को अलजाइमर की चपेट में ले रहा है। यह रोग व्यक्ति के मस्तिष्क के तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव डालता है, जिससे मस्तिष्क की नशे सिकुड़ने लग जाती है। इस मौके पर पीएलवी विजेंद्र अग्रवाल, इजहार अली, सोनी सिंह, रीता कनोजिया, शमसाद बानो, हरिप्रिया जोशी, पूजा जोशी, बबीता पुनेठा, प्रकाश आर्या आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...