रिषिकेष, अगस्त 30 -- पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में 7.39 लाख रुपये की लागत से निर्मित टीकाकरण कक्ष का उद्घाटन किया। ऐसे में अब अस्पताल में नवजात शिशुओं को मुफ्त में टीके लगवाने की सुविधा उपलब्ध होगी। इस दौरान पूर्व मंत्री ने सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार से फोन पर वार्ता की और पांच इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ शेष दो पदों को भरने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा उप जिला चिकित्सालय में सुधारात्मक कार्रवाई के लिए भी कहा। शनिवार को उप जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश के अलावा रानी पोखरी, नरेंद्रनगर, पाव की देवी, पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर, लक्ष्मण झूला, राम झूला, तपोवन आदि अन्य क्षेत्रों से मरीज ऋषिकेश पहुंचते हैं। प्रतिवर्ष आ...