गढ़वा, मई 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के गढ़देवी मोहल्ला निवासी कंचन कुमार साहू को लायंस इंटरनेशनल जिला 322ए के द्वितीय उप जिलापाल चुने जाने पर पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झामुमो कार्यकर्ताओं के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कंचन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका चयन निश्चित ही समाज के लिए प्रेरणादायक है। मौके पर लायंस क्लब से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। लायन नंदलाल प्रसाद, लायन विशाल (अध्यक्ष), लायन डॉ. अशोक सोनी (अध्यक्ष - लायन सिटी), लायन नीरज कुमार (सचिव - लायन ग्रीन लायंस), लायन डॉ. असजद अंसारी (अध्यक्ष - लायन ऑसम) को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानि...