मिर्जापुर, फरवरी 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता जिले के सिटी ब्लाक के नुआंव गांव के ग्राम प्रधान के रिक्त पद के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से शाम को साढ़े पांच बजे तक मतदान कराया गया। गांव के 62.49 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए। मतदान समाप्त होने के बाद शाम को छह बजे के करीब सिटी ब्लाक के मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांगरूम में मतपेटिका को सुरक्षित रखवा कर कमरे को सील कर दिया गया। वहीं मतों की गणना ब्लाक मुख्यालय पर 21 फरवरी को सुबह आठ बजे से कराई जाएगी। उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा। मतदान के मद्देनजर अपर जिलाधिकारी(वित्त व राजस्व)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत शिव प्रताप शुक्ल ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किए। वहीं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराए जाने पर उन्होने संतोष जताया है। सिटी ब्लाक के नुआंव गांव की महिला ग्राम प्रधान ...