बेगुसराय, जून 24 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। त्रीस्तरीय पंचायत उप चुनाव में दो पंच और एक वार्ड सदस्य निर्विरोध रह गए। अंतिम संवीक्षा के बाद मंगलवार को घोषित नामांकित अभ्यर्थियों की सूची के अनुसार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से सुनीता देवी और मनोहर कुमार चुनाव मैदान में हैं। जबकि पकठौल पंचायत के ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए पतिराम महतो, अविनाश कुमार, योगेन्द्र ठाकुर, महेश्वर साह, रंजीत कुमार चौधरी कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इसी तरह वार्ड सदस्य के लिए धनकौल पंचायत में वार्ड संख्या 8 के लिए मुकेश पासवान और सूजन सहनी ने नामांकन कराया था। दोनों चुनाव मैदान में रह गए। गौड़ा 1 के वार्ड संख्या 7 में नीभा देवी, नीलू देवी और भविता देवी चुनाव लड़ेंगी। पंच पद के लिए चिल्हाय और पकठौल पंचाय में अनीश कुमार और बंटी कुमार ने ही नामांकन कर...