घाटशिला, अक्टूबर 12 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला विधान सभा उप चुनाव भाजपा और झामुमो दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। यहां झामुमो की ओर से जहां विधायक से लेकर मंत्री तक घाटशिला में कैंप कर रहे हैं, वहीं भाजपा के कद्दावर नेताओं का जमावड़ा घाटशिला में अभी से लगना शुरू हो गया है। हालांकि, झामुमो और भाजपा दोनों संभवत: अपने-अपने प्रत्याशी की घोषणा 15 अक्तूबर को ही करेंगे। लेकिन आम जनता को हर प्रकार से लुभाने के लिए दोनो पार्टी को कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इस क्रम में झामुमो की ओर से राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा शनिवार को दिन भर कार्यकर्ताओं के साथ जीत पर रणनीति तय की, वहीं, झामुमो के कई वरीय नेता का पर्दापर्ण रविवार के घाटशिला में होने की उम्मीद है। सभी बड़े नेताओं को घाटशिला के अलग-अलग होटल में ठहराया इसके साथ भाजपा की ओर ...