बेगुसराय, मई 14 -- नावकोठी। प्रखंड के तीन पंचायतों में रिक्त सरपंच, ग्राम कचहरी सदस्य के पदों पर चुनाव हेतु अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन बुधवार को किया गया। मतदाता सूची प्रकाशन के साथ ही चुनावी सुगबुगाहट प्रारंभ हो गई है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने बताया कि हसनपुर बागर पंचायत में सरपंच तथा वार्ड संख्या 04 में ग्राम कचहरी सदस्य, रजाकपुर ग्राम पंचायत में वार्ड संख्या 10, समसा ग्राम पंचायत में वार्ड संख्या 15 में ग्राम कचहरी सदस्य के पद रिक्त हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों पर मतदान हेतु वार्ड वाइज मतदाता सूची का प्रकाशन के बाद सार्वजनिक स्थलों पर चिपका दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...