आरा, जून 18 -- आरा, हि.टी.। भोजपुर जिले में त्रि स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए नामांकन चल रहा है। जिला पार्षद, मुखिया और सरपंच समेत 79 पदों के लिए शनिवार से नामांकन हो रहा है। 20 जून तक नामांकन होगा। जिले के अलग- अलग प्रखंडों में जिप सदस्य के एक, मुखिया के तीन, सरपंच के पांच, समिति सदस्य के तीन, वार्ड सदस्य के 25 और पंच के 42 पद के लिए नामांकन हो रहा है। सोमवार को नामांकन के दूसरे दिन कई जगहों पर खाता खुला । पीरो : जिप सदस्य के लिए प्रीति और अनीता ने पर्चा भरा पीरो। पीरो के जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 11 से निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के समक्ष प्रीति कुमारी और अनीता देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद परिसर से बाहर आते ही समर्थकों ने फूल-माला से लाद दिया। प्रीति कुमारी ने कहा कि मैं...